मऊ, सितम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा-2025 पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विकसित भारत की व्यापक थीम के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोनीधापा बालिका इंटर कालेज में जनपद स्तर पर 25 और 26 सितम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को गांधी जयंती पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला सूचनाधिकारी धनपाल सिंह ने बताया कि तीन वर्गों में में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) के लिए 25 सितंबर को, सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक) एवं सामान्य वर्ग के लिए 26 सितंबर को सोनीधापा बालिका इंटर कालेज में आयोजित किया जा रहा है। तीनों वर्ग की प्रतियोगिताओं के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। चित्रकला प्रदर्श...