रामपुर, नवम्बर 8 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित जनपद स्तरीय गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। डायट के प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक ने दीप प्रज्ज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गणित विषय पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचार की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली। गणित प्रदर्शनी में आशा यादव ने प्रथम,समान जैन ने द्वितीय और आलिया बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शनी के सफल संचालन में नोडल प्रवक्ता (गणित) सचिन गौतम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य अशोक द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर शहर...