शामली, सितम्बर 25 -- राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना ने बालक वर्ग की जनपद स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कस्बे का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मित्तल और प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज के मैदान में जनपद स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न कालेज की टीम ने प्रतिभाग किया और अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रवीण कुमार व प्रबंधक शैलेन्द्र मित्तल ने फीता काट कर किया। जिसमें प्रथम स्थान राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना, द्वितीय स्थान जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज झिंझाना तथा तृतीय स्थान सत्यनारायण इंटर कॉलेज ...