गंगापार, सितम्बर 28 -- जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेजा विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी बच्चों ने अपना परचम लहराया। जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपरांव का छात्र गुलाब चन्द ने 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पा लिया, जबकि 400 मीटर दौड़ में पथरा विद्यालय के छात्र आकाश द्वितीय स्थान पर रहा। छात्रा ऊषा लंबी कूद में द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक विद्यालय तेन्दुआ की छात्रा रागिनी 100 मीटर की दौड़ में प्रथम रही। शिक्षक नेता अवनीश मिश्र ने क्रीड़ा प्रतियोगिता से प्रतिभाग कर अव्वल बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए बधाई दी। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय, श्री नारायण त्रिपाठी, अनिकेत जायसवाल, सचिन, सीरत, इशरत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...