मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण और जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित और ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। पहले दिन रानीपुर ब्लॉक के बच्चों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वर्ग के सभी खेलों में दबदबा रहा। हालांकि बड़रॉव के नौनिहालों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के अखिलेश चौहान प्रथम तो वीरेन्द्र प्रजापति द्वितीय स्थान पर रहें। जबकि रानीपुर के ओमवीर यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर हरिओम बड़रॉव प्रथम, सौरभ कुमार परदहां द्वितीय, पिंटू गोंड़ परदहां तृतीय स्थान पर रहें। दो सौ मीटर...