मुरादाबाद, अगस्त 19 -- माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय बालक व बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को हेविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने पहलवान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौधरी जईम अहमद ने की। संयोजिका कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ़ मधुबाला त्यागी ने छात्रों को खेलों में हार जीत से ऊपर उठकर खेल भावना से खेलने का छात्रों से आह्वान किया। इस मौके पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव बंश बहादुर भी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में दीपक सिंह, अभय राघव , संजीव कुमार, करतार सिंह, डॉ आनंद राघव, राम अवतार चौधरी, अंकुश दिवाकर, सुमित दिवाकर आदि रहे। कुश्ती प्रतियोगिता के चयनकर्ता बालिका वर्ग में अनीता कुमारी राजकीय इंटर कॉ...