संभल, सितम्बर 20 -- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज, संभल में जनपद स्तरीय कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता 'सम्भव-2025 का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 15 प्रतिभागियों ने अपनी शिक्षण कला का मंच पर प्रदर्शन किया। प्रत्येक प्रतिभागी को 20 मिनट का समय दिया गया। निर्णायक मंडल में प्राचार्य डॉ. शत्रुघ्न सिंह, आचार्य डॉ. टेकचन्द्र एवं आचार्य मुस्ताक हकीम ने शिक्षण कला का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका सुनीता को मिला। द्वितीय स्थान बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज, बरवाला के प्रवक्ता सर्वेश कुमार को तथा तृतीय स्थान इसी विद्यालय की सहायक अध्यापिका सुषमा को प्राप्त हुआ। कार्यक्...