बुलंदशहर, मई 30 -- एलडीएवी इंटर कॉलेज में चल रहे जनपद स्तरीय एनसीसी शिविर में लेफ्टिनेंट कर्नल पी चौधरी ने कैडेट्सों को फायरिंग का अभ्यास कराया। एलडीएवी कॉलेज में चल रहे जनपद स्तरीय 10 दिवसीय एनसीसी शिविर में कर्नल पी चौधरी के नेतृत्व में जनपद की फायरिंग रेंज चोला चौकी पहुंचकर कैडेट्स को बेहतर फयरिंग के तरीके बताए। सूबेदार मुनीदर सिंह के नेतृत्व में ऑप्टिकल ट्रनिंग दी।कैम्प कमांडेंट कर्नल आशीष नौटियाल ने 41 वीं एनसीसी बटालियन के एनसीसी अधिकारियों की एक कांफ्रेंस की गई। जिसमें जनता पॉलिटेक्निक जहांगीराबाद के लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार, छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के लेफ्टिनेंट योगेश नागर, थर्ड अफसर मनोज कुमार सिंघल, कुबेर इंटर कॉलेज के लेफ्टिनेंट विपिन कमार, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के केयर टेकर कृष्ण कुमार शर्मा, एसबीएमटी बुलंदशहर के लेफ्...