बुलंदशहर, जून 5 -- एनसीसी के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कर्नल आशीष नौटियाल ने कैडेट्स से प्रशिक्षण शिविर में योगा, पीटी, ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियारों के प्रशिक्षण या फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, हेल्थ एंड हाइजीन, लीडरशिप, नेशनल इंटीग्रेशन आदि सीखी विधाओं को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। बुधवार को एनसीसी के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कर्नल अशीष नौटियाल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जिन कैडेट्स का चयन इस प्रशिक्षण के अंतर्गत किया गया है। बालक वर्ग 200 मी दौड़ में रिहान प्रथम, राज भारद्वाज द्वितीय, लकी सिंह तृतीय 400 मी बालक वर्ग में अभिषेक कुमार प्रथम, लक्ष्मण द्वितीय, कुलदीप तृतीय स्थान छात्रा वर्ग 200 मीटर में जीवनी प्रथम, पायल द्वितीय, सोनिया तृतीय 400 मी दौड़ में जीवनी प्रथम, नीतीश द्वितीय, रेशमा तृतीय ...