मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइन पार में किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ़ मुक्ता अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंडर-14 में दिव्या ने प्रथम, लाईबा द्वितीय और सारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में छवि प्रथम, रोनी द्वितीय व खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में अनुराधा प्रथम, नेहा द्वितीय व काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में रिदमिक पेयर में रोनी और छवि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 में कल्पना और सारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में आर्टिस्टिक पेयर में काजल और नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आर्टिस्टिक सिंगल में छवि ने प्रथम व रोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ...