हापुड़, जून 4 -- जिले के परिषदीय सरकारी विद्यालयों में पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को जनपद हापुड़ से 13 शिक्षक रिलीव हो गए हैं। जबकि 9 शिक्षकों ने जनपद में आकर ज्वाइन कर लिया है। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि स्थानांतरण की प्रक्रिया शासन के निर्देश पर चल रही है। मंगलवार तक जनपद के 13 शिक्षक जिले से रिलीव हो गए हैं। जबकि 9 शिक्षकों से दूसरे जिलों से जनपद में आकर ज्वाइन कर लिया है। जनपद में 31 शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण हुए हैं। पांच जून तक प्रक्रिया चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...