बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- जनपद से हज को जाएंगे 288 आजमीने हज, 21 को होगा प्रशिक्षण बुलंदशहर, संवाददाता। हज यात्रा 2025 के लिए जनपद से इस बार 288 आजमीने हज जाएंगे। हज यात्रियों के लिए हज प्रशिक्षण और टीकाकरण 21 अप्रैल को होगा। जिला हज ट्रेनिंग सेन्टर के प्रभारी हाजी नूर मौहम्मद कुरैशी ने बताया कि जनपद से जाने वाले हज यात्रियों को होटल क्लासिक दिल्ली रोड भूड़ बुलन्दशहर में 21 अप्रैल 2025 को प्रात: 09.00 बजे से प्रशिक्षण के बाद रोगों से बचाव के टीके लगाये जायेंगे। साथ ही टीका कार्ड जारी किये जाएंगे। टीके लगाने का यह कार्य जिला राजकीय चिकित्सालय बाबू बनारसी दास के चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा, इसमें महिला हज यात्रियों को महिला चिकित्सकों द्वारा टीका लगाने की विशेष व्यवस्था की गई है। कुरैशी ने बताया कि जनपद से जाने वाले सभी आजमीने हज को इस प्रशिक...