बिजनौर, नवम्बर 26 -- टीईटी अनिवार्यता एवं एनपीएस-यूपीएस व निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दिल्ली जंतर मंतर पर लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपना आक्रोश प्रदर्शित किया। मंगलवार को दिल्ली महारैली में जनपद से हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने टीईटी अनिवार्यता एवं एनपीएस-यूपीएस व निजीकरण समाप्त करने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी जोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि दिल्ली महारैली ऐतिहासिक रही। चन्द्रहास सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में बिजनौर से कर्मचारी महारैली में पहुंचे। जिसमें सभी शिक्षकों को एवं कर्मचारीयों ने प्रतिभाग कर अपनी ताकत महसूस करने का कार्य किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...