फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- फिरोजाबाद। आगामी एक दिसंबर से शुरू होने वाले टीका उत्सव को लेकर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टीका उत्सव का प्रथम चरण 15 दिन तक चलेगा। टीका उत्सव को लेकर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अधिकारी को कार्यक्रम पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। गर्भवती महिलाओं के अलावा छोटे-छोटे बच्चों के टीकाकरण को लेकर एक दिसंबर से टीका उत्सव कार्यक्रम‌ मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम एक दिसंबर से जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक साथ मनाया जाएगा। शासन के मिले निर्देशों के अनुसार टीका उत्सव के दौरान सभी छोटे-छोटे बच्चों के अलावा जो छूटे हुए बच्चे हैं उनको टीका लगाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाने का कार्य किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम न...