कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- कुशीनगर । बोर्ड परीक्षा तिथि निर्धारित होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। जनपद सृजन के बाद कुशीनगर में पहली बार सर्वाधिक 194 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण बोर्ड ने किया है, जो पिछले साल की अपेक्षा 42 परीक्षा केंद्रों की बढोत्तरी हुई है। परीक्षा केंद्र अधिक होने से जहां परीक्षार्थियों को समीप के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में आसानी होगी। वहीं इसके संचालन में विभाग को कड़ी मेहनत करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जिले में 22 राजकीय, 54 एडेड समेत 368 विद्यालय संचालित हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद से बोर्ड परीक्षा की तिथि निर्धारित किया है। बोर्ड परीक्षा आगामी 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 15 दिन में पूरा होगा। इसमें वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा के...