संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। जनपद बार एवं सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल सोमवार को बज गया। दोनों बार एसोसिएशन का नामांकन 9 सितम्बर मंगलवार को शुरू होगा। जनपद बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 17 सितम्बर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि सिविल बार का मतदान दूसरे दिन 18 सितम्बर को होगा। मतदान के दिन ही मतगणना कराई जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। जनपद बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष शशि कुमार ओझा की अध्यक्षता एवं महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह के संचालन में हुई। बैठक में एल्डर्स कमेटी का चयन किया गया। इसके साथ ही 399 अधिवक्ता मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। एल्डर्स कमेटी में जुम्मन खां को अध्यक्ष तथा काशी प्रसाद शर्मा, हरिशंकर राय, कृष्ण मोहन मिश्र व सुभद्रनाथ राय को सदस्य बनाया गया। चुनाव...