बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- बुलंदशहर। जनपद में क्षतिग्रस्त पुलियों के निर्माण के लिए शासन की ओर से 9 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। धनराशि जारी होने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि जनपद में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त और संकरी पुलियों के चलते लोगों को काफ परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात के बाद क्षतिग्रस्त पुलियों की हालत और अधिक खस्ता हो चली थी। आम जनता की शिकायत और जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त पुलियों के एस्टीमेट तेयार कर शासन को भेजे थे। अब शासन ओर से प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने के साथ-साथ धनराशि भी जारी की गई है। जनपद में लखावटी नहर पर लघु सेतु के निर्माण के लिए शासन ने 365.05 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा डिबाई कर्णवास मार्ग पर ...