फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में प्रशासन के जोर लगाने के बाद भी फर्रुखाबाद विधानसभा डिजिटाइजेशन में बाकी विधानसभा क्षेत्रों से काफी पीछे है। कायमगंज विधानसभा ने जरूर सर्वाधिक डिजिटाइजेशन कराने में कामयाबी हासिल की है। बीएलओ अभी भी गणना प्रपत्र हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में कई विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन का कार्य लंवित चल रहा है। सबसे अधिक चुनौती सदर विधानसभा क्षेत्र में गणना प्रपत्र संकलन की है। जनपद में कुल 13 लाख 98 हजार 9 मतदाताओं की एसआईआर होनी है। आयोग की ओर से गणना प्रपत्र संकलन और डिजिटाइजेशन की तरीख में बढ़ोत्तरी भले ही कर दी है मगर सदर विधानसभा क्षेत्र में डिजिटाइजेशन पिछड़ रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 70 हजार 17 वोटराो का डिजिटाइजेशन होन हौ। इसमें 66.93 फीसद...