कुशीनगर, अगस्त 21 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशीनगर के जिला संगठन की ओर से बुधवार को नगरपालिका परिषद कुशीनगर के सभागार में प्रेस वार्ता आयोजन किया गया। इसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों, अभियानों एवं छात्र हितों से जुड़ी योजनाओ की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री गोरक्ष प्रांत तनुज पाठक ने कहा कि अभाविप की सदस्यता का अभियान 15 जुलाई से प्रारंभ हुआ है जो प्रान्त के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में चल रहा है। इसी क्रम में कुशीनगर विभाग में अभाविप ने 65600 विद्यार्थियों को अपना सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया है। जिसमें हमने बीस हजार से अधिक लक्ष्य की प्राप्ति कर चुके हैं। 21 अगस्त को हमारा अधिकतम सदस्यता दिवस रहेगा। विभाग संयोजक अजय कुशवाहा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी...