फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बाल विकास पुष्टाहार विभाग में लाभाथियों के चेहरा प्रमाणीकरण को लेकर भारत सरकार ने कार्यक्त्रिरयों को राहत दी है। 15 दिन का समय बढ़ा दिया गया है। इससे कार्यक्त्रिरयों को चेहरा प्रमाणीकरण और ईकेवाईसी करने में सहूलियत मिलेगी। कार्यक्त्रिरयों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत लाभार्थियों के मोबाइल नंबर को लेकर है। इसके अलावा भी नेटवर्क की समस्या भी आड़े आ रही है। जनपद में कुल 1 लाख 16 हजार लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण और ईकेवाईसी की जानी है। इसको लेकर जिला स्तर से तेजी के साथ काम चल रहा है। रोजाना मानीटरिंग भी की जा रही है। उधर शासन से भी चेहरा प्रमाणीकरण और ईकेवाईसी की दैनिक रिपोर्ट तलब की जा रही है। लापरवाही बरतने पर हाल ही में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्त्रिरयों पर श...