हापुड़, जुलाई 27 -- जनपद हापुड़ में आरओ एवं एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर 3158 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। जबकि 4402 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। प्रत्येक अभ्यर्थी को चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिला। जनपद हापुड़ में आरओ एवं एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। उक्त परीक्षा केंद्रों पर रविवार को एक पाली में परीक्षा कराई गई। सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की एंट्री सुबह आठ बजे के बाद शुरू हो गई थी। एक-एक अभ्यार्थी की गेट पर पहले पुलिस की मौजूदगी में चेकिंग हुई। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में अंदर भेजा गया। परीक्षा में पंजीकृत 7560 अभ्यर...