फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 7 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जीरो पावर्टी योजना में हर स्तर से अति निर्धन परिवारों को लाभान्वित करने के लिए जो प्रयासकिए जा रहे हैं उससे उनके जीवनस्तर में सुधार आने की उम्मीद लगायी जा रही है। जनपद में अभी तक 3942 गरीबों को ग्रामीण आवास के लिए चयनित किया गया है। जबकि पीएम किसान, पेंशन और राशन कार्ड के लिए भी अति निर्धन परिवारों का चयन कर लिया गया है। शासन स्तर से अति निर्धन परिवारों के जीवन स्तर को सुधार करने के लिए जीरो पावर्टी योजना लागू की गयी है। इसमें सर्वे का काम पिछले काफी समय से चल रहा है। कोशिश है कि कोई भी ऐसा अति निर्धन परिवार न छूट जाये जिसे वास्तविक रूप से मदद की जरूरत है। जनपद के सातो विकास खंडो की 580 ग्राम पंचायतों में 11597 परिवार सर्वे में चिन्हित किए गए हैं। विभिन्न स्तर से सत्यापन के बाद इनमेें ...