हापुड़, सितम्बर 20 -- जनपद हापुड़ में डेंगू, मलेरिया की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट हैं। शनिवार को स्वास्थ्य टीमों ने 39 स्थानों पर डेंगू, मलेरिया के लार्वा को नष्ट किया। वहीं, जिले के सरकारी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू, मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। अभी डेंगू के 16 पॉजिटिव केस जिले में मिल चुके हैं। मलेरिया के पॉजिटिव केस भी जिले में मिल चुके हैं। बुखार के घर घर में मरीज हैं। यहां जिले के सरकारी अस्पतालों में रोजाना बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। ओपीडी में सबसे अधिक बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। डेंगू, मलेरिया के खतरे को लेकर सीएमओ के आदेश पर शनिवार को लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य टीमों ने जिले में 39 स्थानों पर डेंगू, मलेरिया का लार्वा मिला है।...