बांदा, अगस्त 2 -- बांदा। संवाददाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में आयोजित कार्यकम वर्चुअल प्रसारण किया गया। पीएम-किसान उत्सव के आयोजन के दौरान जनपद के 221269 किसानों के खाते में 44.25 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। जनपदस्तर पर जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान महाविद्यालय के सभागार में किया गया। मंत्री ने किसानों को सम्बोधित करते हुए प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी। विधान परिषद सदस्य डा. बाबूलाल तिवारी के प्रतिनिधि आलोक सिंह ने कृषकों के मध्य अपने अनुभव को साझा किया। यहां सीडीओ अजय कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक डा. अभय कुमार सिंह यादव, वैज्ञानिक डा. श्याम सिंह, डा. चंचल सिंह, डा. दीक्षा पटेल, जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी अब्दुल हसीब...