मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। पीएम कुसुम घटक सी-1 योजना के तहत जनपद में 200 निजी विद्युत सिंचाई पम्प सोलराईजेशन होगे। शासन ने नेडा विभाग को 200 किसानों के सिंचाई पम्पों को सोलराईजेशन करने का लक्ष्य दिया है। इस योजना के तहत करीब 16 किसान आवेदन भी कर चुके है। वहीं शासन स्तर से 13 किसानों को स्वीकृति भी मिल गई है। अब संबंधित फर्म के द्वारा इन किसानों के बिजली सिंचाई पम्पों को सोलराईजेशन किया जाना है। यूपी नेडा परियोजना प्रभारी भजन सिंह ने बताया कि पीएम कुसुम घटक सी-1 योजनान्तर्गत किसानों के विभिन्न क्षमता के स्थापित कृषि विद्युत सिंचाई पम्पों को सोलराईजेशन किया जाना है। केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य 30 प्रतिशत अनुदान के अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के कृषकों हेतु राज्य अनुदान 70 प्रतिशत अनुमन्य किया गया है। इस प...