हापुड़, अक्टूबर 12 -- जनपद हापुड़ के दस परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में शांतिपूर्वक पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। 1644 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2892 अभ्यर्थियों ने पेपर छोड़ दिया। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को अंदर एंट्री दी गई। केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहें। वहीं, परीक्षा केंद्रों का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। रविवार को जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हुई। प्रथम पाली में परीक्षा के लिए सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के एक एक अभ्यर्थी की पहले गेट पर चेकिंग हुई। इसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश मिला। एंट्री 8 बजकर 45 मिनट तक की गई। सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक परीक्षा कराई गई। इसमें 1644 अभ्यर्थियों ने पेपर...