आजमगढ़, जुलाई 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। किसानों की सुविधा के लिए जनपद के 16 ब्लाकों में किसान कल्याण केंद्र खोले गए हैं, इनका नया भवन बन कर तैयार है। यहां पर एक ही छत के नीचे किसानों को सरकारी सुविधा मिलेगी। किसानों को बीज, दवाओं के साथ कृषि उपकरण मिलेंगे। कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों के साथ गोष्ठी करेंगे और जानकारी भी देंगे। जनपद के सभी 22 ब्लाकों में किसान कल्याण केंद्र खोला जाना है। राजकीय बीज गोदाम का स्थान किसान कल्याण केंद्र लेगें। करीब 1.21 करोड़ की लागत से एक-एक किसान कल्याण केंद्र के भवन का निर्माण होना है। जनपद के 16 ब्लाकों में भवन बन कर तैयार हो गया है। छह ब्लाकों में भवनों का निर्माण कराया जाना है। जनपद के कई स्थानों पर राजकीय बीज गोदाम जर्जर हो गए थे। इसके साथ ही यहां पर आज की जरूरत के अनुसार गोदाम छोटा पड़ रहा था। किसानों के ...