हापुड़, मई 12 -- हापुड़। जनपद हापुड़ के सरकारी अस्पतालों में नर्स की कमी चल रही है। यहां जिले के अस्पतालों में स्टॉफ नर्स के अनेक पद खाली पड़े हैं। जिले की 15 लाख की आबादी का इलाज करने के लिए अस्पतालों में सिर्फ 47 नर्स तैनात हैं। जिस कारण व्यवस्था बनाकर कार्य कराया जा रहा है। आज अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस है। जिसे जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जायेगा। स्वास्थ्य अधिकारी बेहतर कार्य करने वाली नर्स को प्रोत्साहित भी करेंगे। यहां जिले के सरकारी अस्पतालों में नर्स की कमी है। स्टॉफ नर्स के पद खाली चल रहे हैं। शासन से जिला हापुड़ के स्वास्थ्य महकमे में नियमित, संविदा नर्स के 121 पद स्वीकृत हैं। इनमें 47 पदों पर नर्स कार्यरत हैं। आधे से अधिक स्वीकृत पदों पर स्टॉफ नर्स तैनात ही नहीं हैं। जिन पर अस्पतालों को स्टॉफ नर्स की तैनाती का इंतजार है। नर्स ...