पिथौरागढ़, अक्टूबर 8 -- पिथौरागढ़। जिला सेवायोजन कार्यक्रम में आगामी 15 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को जिला सेवायोजन अधिकारी मीना टम्टा ने बताया कि इस मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम के और से बीमा सखी (महिला), ग्रामीण वित्तीय सलाहकार, एसएसबी लाईफ के और से बीमा सलाहकार, रिलाइन्स निप्पोन लाइफ इंशोरेन्स के और से सेल्स मैनेजर, बीमा अभिकर्ता (सेल्स और टीम बनाना), प्रामैरिका लाइफ इं0 लि0 परम के और से ऑफिसर परम, परम मैनेजर पद पर अस्थाई भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। टम्टा ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 15 अक्टूबर को साढ़े दस बजे सेवायोजन कार्यक्रम में अपने समस्त मूल शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, स्थाई व जाति प्रमाण पत्र लाकर अपना पंजीकरण करा सकते है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...