बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। जनपद बिजनौर के सरकारी स्कूलों में 1301 शिक्षक छात्र संख्या के आधार पर सरप्लस यानी अधिक हैं। जिन्हें विभाग द्वारा अपनी इच्छा से आवश्यकता वाले विद्यालय में जाने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए विकल्प भरकर वे अपनी इच्छा के किसी भी आवश्यकता वाले विद्यालय में जा सकते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 1301 शिक्षक जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सरप्लस हैं। जिन्हें विकल्प भरकर आवश्यकता वाले विद्यालयों में जाने का मौका दिया जा रहा है। आवश्यकता वाले विद्यालयों तथा सरप्लस विद्यालयों की सूचियां उच्च अधिकारियों द्वारा जारी कर दी गई हैं। सभी शिक्षक 28 जून तक अपने विकल्प भरकर आवेदन ऑनलाइन करेंगे। उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर ही उनको विद्यालय आवंटित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...