एटा, अक्टूबर 12 -- रविवार को 11 केन्द्रों पर पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ (प्री) परीक्षा-2025 दो पालियों में आयोजित हुई। सख्ती के कारण दोनों पालियों में करीब 54 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों को सघन चेकिंग के बाद केन्द्र में प्रवेश कराया गया। पुलिस, प्रशासनिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह प्रथम पाली में 11 केन्द्रों पर आठ बजे से ही परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद केन्द्र में प्रवेश कराया गया। 8.45 बजे से परीक्षा शुरू होकर 11:30 बजे तक चली। प्रथम पाली में जनपद के 11 केन्द्रों पर पंजीकृत 4536 में से 46.23 प्रतिशत 2097 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यानी 5377 प्रतिशत 2439 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी ...