मुजफ्फर नगर, मई 21 -- लखनऊ स्तर से जनपद के 100 उर्वरक विक्रेताओं की आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है। इन विक्रेताओं के द्वारा लाइसेंस अपडेट और नवीनीकरण आदि नहीं कराया गया है। जिस कारण आईडी को बंद कर दिया गया। अब उक्त विक्रेता अनुदान पर मिलने वाले उर्वरक की बिक्री नहीं कर पाएगे। जनपद में करीब 550 उर्वरक विक्रेता है। शासन स्तर से उक्त सभी विक्रेताओं को लाइसेंस अपडेट और नवीनीकरण आदि कराने के निर्देश दिए गए थे। करीब 100 विक्रेताओं के द्वारा इस दौरान लापरवाही बरती गई है। जिस कारण इन विक्रेताओं की लखनऊ से आईडी ब्लॉक कर दी गई है। अब यह विक्रेता अनुदान पर मिलने वाले उर्वरक की बिक्री नहीं कर सकते है। इन विक्रेताओं को दोबारा से आईडी खुलवाने केलिए लाइसेंस, आधार कार्ड और पैनकार्ड की प्रतिलिपि जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए। जि...