एटा, मई 2 -- जनपद एटा को 2025 तक टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम से अब एक नया कार्य सी वाई-टीबी जॉच शीघ्र ही प्रारम्भ होने जा रहा है। सी वाई टीबी जॉच करने के लिए शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य जनपद में सी वाई-टीबी जॉच को गुणवत्तापूर्वक एवं शासन से दिए गए निर्देश के अनुसार कराया जाना है। जनपद में किडनी, कैंसर या रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपचार प्राप्त कर रहे रोगी, अंग प्रत्यारोपित किये गये रोगी, एनीमिया की स्थिति में रक्त चढ़वाने वाले रोगी, सिलिकोसिस रोगी, मधुमेह रोगी, कुपोषित व्यक्ति, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, शराब पीने वाले व्यक्ति, पल्मोनरी टीबी के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियो...