फिरोजाबाद, अप्रैल 21 -- थाना टूंडला क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में दंपति सहित चार लोग घायल हो गए। वहीं थाना मक्खनपुर के सांती पुल के समीप ट्रक की टक्कर से बारातियों की बस पलट गई। जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए। सभी को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला कटोरा निवासी 25 वर्षीय वासुदेव पुत्र रमेश चंद्र अपनी पत्नी जूली को बाइक पर बैठाकर टूंडला जा रहा था। उसायनी के समीप एक अनियंत्रित बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते चारों बाइक से गिरकर घायल हो गए। बाद में मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई जहां घायलों ने अपने नाम 32 वर्षीय पप्पू पुत्र डालचंद निवासी एत्मादपुर और दूसरे ने अपना नाम हसन...