अलीगढ़, अगस्त 20 -- जनपद में हुए अलग-अलग हादसों में कुल आठ लोगों की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल कैंटर ने बाइक सवार चाची- भतीजे को रौंदा, मौत गोंडा, संवाददाता। बाइक सवार चाची-भतीजे को तेज रफ्तार टाटा कैंटर 709 ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार चाची-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये अलीगढ़ भेज दिया है। गोंडा पुलिस ने पीछा करते हुए हादसा करने वाली गाड़ी को गांव अहलाद पर पकड़ लिया है। इस दौरान ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। थाना गोंडा क्षेत्र के गांव मुरवार के पास गोंडा टंकी वाला मोहल्ले के रहने वाले सोनू उर्फ दुर्गा पुत्र धर्मवीर सिंह (32) अपनी चाची मीरा पत्नी स्वर्गीय मुकेश कुमार (45) अपनी बाइक से इगलास किसी निजी कार्य के लिये जा रहे। मुरवार से आगे विमल मंदिर पर इगलास की तरफ से तेज गति से आ रही ...