आगरा, नवम्बर 22 -- जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। गंजडुंडवारा क्षेत्र में एक डंफर के ऊपर गेट गिर गया, जिससे डंफर में दबकर चालक की मौत हो गई। जबकि सोरों कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र में भी ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए ऑटो चालक की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। हादसों के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। घटना-1 गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह वासी गांव के मुख्य गेट में एक डंफर फंस गया। चालक ने डंफर को निकालने का प्रयास किया, तभी गेट गिर गया और चालक डंफर में ही फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने...