अलीगढ़, अगस्त 10 -- जनपद में हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन त्यौहार इगलास, संवाददाता। तहसील क्षेत्र में और कस्बा में भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्यौहार पर बहनों में खासा उत्साह दिखा। सुबह से ही शुरू हुई बारिश की बाधा भी बहिनों के उत्साह को कम नहीं कर पाई। प्रात: से ही अपने निजी व सरकारी और प्राइवेट वाहनों से भाई को राखी बांधने के लिए निकली बहनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हरदुआगंज में क्षेत्र में बहन भाइयों के त्यार का त्यौहार रक्षा बंधन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छोटी छोटी बच्चियों में अपने प्यारे भाई को इस पर्व पर जिसका उन्हें सालभर से इंतजार था राखी बांधीं और घेवर खिलाकर मुंह मीठा कराया। भाइयों ने उपहार भेंट किये। जवां में आज रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों ने अपने भाई को राखी बा...