अलीगढ़, जुलाई 27 -- अलीगढ़ जनपद में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह त्यौहार देवी पार्वती एवं भगवान शिव के प्रेम का प्रतीक है। स्कूल कॉलेजों में भारतीय परंपरा एवं संस्कृति से भावी पीढ़ी को रू-ब-रू कराते हुए शिक्षिकाओं ने अनेकों प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की। छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। विज़न ग्लोबल स्कूल में कार्यक्रमों का आयोजन मडराक। आगरा रोड स्थित विज़न ग्लोबल स्कूल में शनिवार को हरियाली तीज महोत्सव को पारंपरिक उल्लास उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली तीज का यह आयोजन विद्यालय परिसर में रंग-बिरंगे कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। विजन ग्लोबल स्कूल द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी प्राइमरी पहली और द...