हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, संवाददाता। जनपद में स्वेच्छा से शिक्षक व शिक्षिकाओं के परस्पर समायोजन के लिए बीएसए के निर्देश पर ऑनलाइन आवेदन तो हुए लेकिन 15 शिक्षक व शिक्षिकाएं ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं कराए हैं। अब बीएसए की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि यदि दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं किए गए तो आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं हैं जो कि दूर दराज के विद्यालयों में जाकर बच्चों को शिक्षित करते हैं। इस वजह से उन्हें विद्यालय पहुंचने के लिए कई कई घंटे पहले घरों से निकलना पड़ता है। यदि किसी कारणवश वो देर से विद्यालय पहुंचते हैं और विभागीय अधिकारी वहां निरीक्षण कर रहे होते हैं, तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शासन ने शिक्षकों का हित देखते हुए उन्हें परस्पर स्वेच...