मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद में 2274 घर सोर ऊर्जा से रोशन हो रहे है। इन घरों में सोलर पेनल की स्थापना हो चुकी है। नेशनल पोर्टल के अनुसार सोर ऊर्जा के लिए करीब 4586 लोगों ने आवेदन किया हुआ है। जनपद में 50 हजार घरों पर सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से 1-10 किलोवाट घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर ग्रिड संयोजित सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना कराई जाती है। वर्तमान में 40 वेण्डर्स है। यूपी नेडा परियोजना प्रभारी भजन सिंह ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 02 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 90 हजार की सब्सिडी है। 03 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 1.08 लाख की सब्सिडी है, जो अधिकतम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रीन, स्वच्छ, प्रदूषण रहित ऊर्ज...