संभल, मई 21 -- जनपद में इन दिनों तेज़ धूप और ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। गर्मी का आलम यह है कि दोपहर होते-होते सड़कों, गली-मोहल्लों और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। लोग जरूरी काम भी सुबह या देर शाम के लिए टाल रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया है। जनपद में बीते दिनों में मौसम में बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन एक फिर सूरज ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह से सूरज की तपिश से लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रह हैं। धूप से बचने के लिए बाइक सवार और राहगीर गमछा, स्कार्फ, टोपी और चश्मों का सहारा ले रहे हैं। फिर भी गर्म हवाओं और जलते सूरज से राहत नहीं मिल रही। लोगों का कहना...