बुलंदशहर, जून 17 -- बुलंदशहर जोन में जेई के साथ एक्सईएन-एसडीओ के भी तबादले किए गए हैं। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने सात एक्सईएन-एसडीओ का विभिन्न डिस्काम में तबादला करते हुए तुरंत रिलीव करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चीफ इंजीनियर ने भी अन्य अफसरों को अतिरिक्त प्रभार देने की तैयारी कर ली है। जनपद में अफसरों के ताबदले के साथ पदोन्नति जारी है। अब पावर कॉरपोरेशन में बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने डिवीजन पंचम के एक्सईएन प्रेम सागर मल्ल, बुगरासी के कृष्णा नंदन, शिकारपुर के देवराज सिंह, ऐई मीटर ब्रजेन्द्र, एसडीओ ककोड़ बलदेव, बराल एसडीओ सरोज राजभर का तबादला कर दिया गया है। इन्हें बुलंदशहर जोन से मध्यांचल और पूर्वांचल आदि डिस्काम में भेजा गया है। वहीं, एक्सईएन को जिले से कार्य मुक्त भी कर दिया है और उनका चार्ज एक्सईएन परी...