बदायूं, सितम्बर 19 -- बदायूं। खेल तथा युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर) में आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं को अब सांसद तथा विधायक खेल स्पर्धा से जोड़ते हुए खेल प्रतियोगिताएं कराए जाने के निर्देश दिए। गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में डीएम अवनीश राय तथा सीडीओ केशव कुमार ने खेल प्रतियोगिता को लेकर बैठक की। डीएम ने कहा कि खेल गति विधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद तथा विधायक खेल स्पर्धा के माध्यम से युवाओं को खेल में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। डीएम एवं सीडीओ की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। संबंधित विधानसभा के तहत आने वाली सबसे बड़ी तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बालीवाल,...