हापुड़, जुलाई 27 -- हापुड़। जनपद हापुड़ में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रा.परीक्षा का आज आयोजन होगा। यहां जिले में परीक्षा के लिए बने 16 केंद्रों पर 7560 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। परीक्षा केंद्रों की देखरेख के लिए 16 स्टेटिक और 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रा.परीक्षा के लिए जिला हापुड़ में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उक्त परीक्षा केंद्रों पर आज रविवार को सीसीटीवी कैमरे की जद में एग्जाम कराया जायेगा। केंद्रों पर सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक 7560 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर 16 सेक्टर और 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। -डीएम, एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को जांचा, दिए निर्द...