बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुलंदशहर में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अब गणना प्रपत्र भरकर जमा करना होगा। चार दिसंबर तक ऐसा न होने की स्थिति में संबंधित का नाम मतदाता सूची से काट दिया जाएगा। वर्ष 2003 के बाद जन्मे युवाओं को अपने साथ अपने माता-पिता वांछित दस्तावेज प्रपत्र के साथ लगाने होंगे। मंगलवार से से एसआइआर शुरू हो गया। एसआइआर के लिए बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाएंगे और उनके द्वारा भरे गए प्रपत्रों को एकत्रित करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि एसआईआर के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को गणना प्रपत्र अवश्य भरना होगा। ऐसे व्यक्ति जो वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल थे, उन्हें प्रपत्र में मतदाता होने से संबंधित जानकारी भरकर देनी होग...