महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जनपद में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान मंगलवार को पांच दिवसीय परिचितीकरण कार्यक्रम के तहत पहुंचे। आरएएफ की 91वीं बटालियन ने स्थानीय पुलिस के साथ विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर जनता को विश्वास का संदेश दिया। भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए यह अभ्यास किया गया। बुधवार को आरएएफ के जवान घुघली पुलिस के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च करेंगे। रैपिड एक्शन फोर्स की 91वीं बटालियन के जवानों ने जिले के सिन्दुरिया और सदर कोतवाली क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आपात स्थिति में आरएएफ टीम को किसी प्रकार क...