हापुड़, अप्रैल 30 -- खेल रुकने का नाम नहीं ले रही है। चंद रुपयों के लालच और मनमानी कार्यशैली के चलते कई विभागों में अफसर और कर्मचारी विभाग के साथ साथ प्रदेश सरकार की साख पर बट्टा लगाने से पीछे नहीं हैं। अभी चकबंदी विभाग के लेखपाल को एंटीकप्शन टीम द्वारा पकड़े हुए एक माह भी नहीं हुआ, कि एक अन्य मामला सामने आया है। जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दो कर्मचारियों को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम द्वारा पिछलों कुछ सालों पर गौर किया जाए तो जनपद में कई बार रिश्वत लेते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेकिन उसके बाद भी रुपयों के लालच में एेसे लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई पर गौर किया जाए तो एंटी क...