हापुड़, जून 3 -- जनपद में डेंगू के साथ मलेरिया भी दम भर रहा है। अब दो मलेरिया के नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर तीन पहुंच गई है। वहीं, स्वास्थ्य टीमें जगह जगह मलेरिया एवं डेंगू का लार्वा नष्ट कर रही हैं। बदलते मौसम में जनपद में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। यहां जिले में डेंगू के छह संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अब मलेरिया के भी जिले में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। दोनों मरीजों का उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है। मलेरिया के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन पहुंच गई है। डेंगू, मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य टीमें घर घर सर्वे कर रही हैं। जहां डेंगू, मलेरिया का लार्वा मिल रहा है उसे तुरंत नष्ट किया जा रहा है। -बुखार ...