हापुड़, अगस्त 1 -- जनपद हापुड़ में डेंगू के साथ मलेरिया दम भर रहा है। शुक्रवार को जिले में दो मलेरिया के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद मलेरिया के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है। डेंगू मलेरिया से रोकथाम के लिए जिले में बेहतर इंतजाम किए गए हैं। जनपद में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक जिले में डेंगू के 9 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के साथ मलेरिया भी दम भर रहा है। शुक्रवार को जिले में दो मलेरिया के नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दोनों धौलाना ब्लॉक के गांव भोवापुर के रहने वाले हैं। दोनों का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है। दो नए मलेरिया के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कुल छह मलेरिया के मरीज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारि...