हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर बुधवार जनपद में भी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हड़ताल से जिले में 50 करोड़ रुपये का लेनदेन कार्य प्रभावित रहा। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी हुई। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन हापुड़ के बैनर तले बुधवार सुबह बैंकों के कर्मचारी हड़ताल कर पक्का बाग स्थित केनरा बैंक के बाहर एकत्रित हुए। इसके बाद कर्मचारी और अधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन हापुड़ के जिला मंत्री आरके माहेश्वरी ने बताया कि उक्त प्रदर्शन केंद्र सरकार की आर्थिक एवं श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में किया गया। उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में ठेका मजदूरी समाप्त की जाए। समान काम के लिए समान व...